News34 chandrapur
बल्लारपुर (रमेश निषाद)
👉 बल्लारपुर के किन्ही गांव में बीती रात बरातियों से भरी एक बस नाले में गिरने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं 24 बाराती बुरी तरह घायल हो गए, जिसमे 6 लोग गंभीर घायल है उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया।
हादसा बल्लारपुर तहसील के किन्ही गांव के पास का है, शादी समारोह खत्म होने के बाद वापस लौटते समय रात करीब 10 बजे किन्ही गांव के पास एक मोड़ पर चालक का नियंत्रण खोने से बस नाले में जा गिरी, गनीमत रही कि नाले में पानी नही था, बस में करीब 60 बाराती सवार थे, बारात राजुरा से नांदगांव जा रही थी, हादसे में 50 वर्षीय सुनंदा हरिदास मड़ावी की मौत हो गई।
👉हादसा होते ही जोरदार धमाके की आवाज सुनकर पास के गांव वाले मौके पर पहुचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी , पुलिस आने के पुर्व गांववालों ने बरातियों को बस से निकालना शुरू कर दिया था सभी को निकालने के पश्चात सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया आगे की जांच बल्लारपुर के थाना प्रभारी शैलेंद्र ठाकरे व उनकी पुलिस टीम कर रही है ।