News34 chandrapur
बल्लारपुर (रमेश निषाद)
👉 बल्लारपुर के वाहतुक व विपणन विभाग में कार्यरत वन मजदूर बंडू येडमे (56) की आपत्ति व्यवस्था में लगी डियुटी के दौरान रात में बल्लारपुर तहसील कार्यालय में मौत होने कि घटना सामने आई है उक्त घटना का नागरिकों ने विरोध किया तब तहसील प्रशासन ने परिजनों को चार लाख मुआवजा देने को तैयार हुआ है।

इस घटना कि मृतक के बेटे शुभम येडमे व सामाजिक महिला कार्यकर्ता मिनाक्षी गलगट के साथ शिष्टमंडल ने पुलिस निरीक्षक उमेश पाटिल को निवेदन देकर मामले की जांच की मांग की है ।
गुरुवार की रात वन मजदूर बंडू ऎडमे के साथ पवार नामक एक अन्य वन मजदूर की भी डियुटी तहसील कार्यालय में लगाई गई थी किन्तु किसी कारणवश पवार डियुटी पर अनुपस्थित रहा जिससे अकेले मृतक बंडू येड़मे को ही डियूटी में तैनात रहकर डियुटी करना पड़ा।
सूत्रों की माने तो बंडू की थोड़ी तबीयत खराब होने की जानकारी सामने आई है सुबह सफाई कर्मचारी के आने पर बंडू सोया हुआ मिलने पर पुलिस को सूचित किया गया पुलिस ने सरकारी अस्पताल लेकर जाने के बाद डाक्टर ने मृत घोषित किया है आगे की जांच पुलिस कर रही है वनसंरक्षक अधिकारी से मामले को गंभीरता पूर्वक देखने की आवश्यकता है ।