News34 chandrapur
बल्लारपुर (रमेश निषाद)
👉 नागपुर सीआईबी टीम से मिली जानकारी के अनुसार चद्रपुर व बल्लारपुर आरपीएफ ने केरला ट्रेन से 27 जून को ट्रेन में खोजबीन के दौरान दो संदिग्ध से पुछताछ में फर्जी नाम बताकर झांसा देकर भागने का प्रयास करने वाली महिला का आयडी देखने के बाद आरोपी सुनीता मनोज डेविड (36) रा पल्लीपाड, अल्लपुझा व पुरुष जस्टिन जेवियर पी. (30) रा अलप्पुझा केरला को गिरफ्तार कर लिया गया।

शकथिकुलंगारा जिला कोल्लम के सिटी पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 0774/23 कलम 420 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध है केरल पुलिस को सूचित कर आगे की जांच के लिए केरल पुलिस को आरोपी सौंपे गए है ।
👉 आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी जीडीजीएच ट्रेडिंग प्रायवेट लिमिटेड कंपनी जो की जापान से सलग्नित है इसके करीब साठ हजार सब्सक्राइबर है जिसमें से करीब पांच सौ लोगों से प्रति व्यक्ति से 25 हजार से एक लाख तक लिया गया है दोनों आरोपियों से एक करोड़ चालीस लाख वसूल हुए है उनके पास करीब सौ करोड़ रुपए से अधिक रुपए होने का अंदाजा लगाया जा रहा है 28 जून को दोनों आरोपियों को केरला पुलिस के हवाले कर हवाई जहाज से भेजा गया है ।
YouTube चैनल के नाम से लाखों रुपये लुटे
इस बड़ी कार्यवाही में चंद्रपुर आरपीएफ निरीक्षक के एन रॉय, बल्लारशाह आरपीएफ के निरीक्षक पाठक , डीएससी साहेब के मार्गदर्शन में गठित टीम में सचिन, आर एन यादव, पूर्णिमा, वी एस यादव, हरीश और जसवीर एवं सीआईबी नागपुर टीम की संयुक्त कार्यवाही रही।