बल्लारपुर में यातायात व्यवस्था लड़खड़ाई

अनियंत्रित यातायात

News34 chandrapur

बल्लारपुर (रमेश निषाद)

👉 स्थानीय बस स्टैण्ड परिसर में आटो, काली पीली टैक्सी में मनमानी रूप से क्षमता से अधिक यात्री बिठाकर नियमो को धता दिखाकर यातायात परिवहन शुरू होने से आम नागरिकों को दुर्घटना का खतरा हरपल बना रहता है जिसको स्थानीय पुलिस प्रशासन का आशिर्वाद प्राप्त होने से जहां चाहे वहां इनकी गाडियां खड़ी रहती है उसी प्रकार इनके पास से गुजरते दोपहिया वाहन चालक को कट मारकर निकल भागते है जिससे कई बुजुर्ग दंपति गिरते गिरते बचे है।

City traffic chandrapur
अनियंत्रित वाहतूक

 

बस स्टैण्ड परिसर से करीब दो सौ मीटर दूर इनके वाहन लगाने की व्यवस्था करने की आवश्यकता है, बस स्टैण्ड परिसर में गाड़ी में यात्री बिठाने के लिए गोल गोल चक्कर काटकर यात्रियों को बुलाकर बिठाया जाता है इससे इस परिसर से आनेजाने वाले नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है ।

 

👉 बस स्टैण्ड से बस्ती विभाग को जाने के लिए उमिया होटल के पास ऑटो भारी मात्रा में खड़े रहते है यहां से दो पहिया व अन्य वाहन निकलने में दिक्कत झेलनी पड़ती है तीन बैंक, शापिंग मॉल, दवाखाना व कोचिंग सेंटर में छात्रों का दुपहिया वाहन से आना जाना लगा रहता है समय रहते ऑटो चालकों पर नकेल कसने की मांग नागरिकों द्वारा हो रही है सड़क किनारे खड़े रहने वाले वाहनों से भी दुर्घटना कि संभावना बनी रहती है परिसर में पार्किंग की योग्य व्यवस्था नहीं होने से बल्लारपुर में बालाजी मंदिर से सुभाष टाकीज तक, रेल्वे चौक, पुराना बस स्टैण्ड आदि संभावित दुर्घटना स्थल के रूप में देखा जाता है।

गढ़चिरौली जिले के सुरजागढ़ व आलापल्ली से लौह खनिज भरकर आनेवाले भारी भरकम वाहन इसी मार्ग से गुजरते है जो दिनभर में हजारों गाडियां यहां से होकर जाती जिनसे हर समय दुर्घटना की संभावना बनी रहती है दुर्घटना होने पश्चात ही स्थानीय प्रशासन कुंभकर्णी नींद से जागने का इंतजार कर रहा है, अभी हाल ही में बामनी में बालाजी हाय स्कूल के चलते ट्रक के नीचे आने से क्लीनर की मौत को लोग नहीं भूले होंगे ।