News34 chandrapur
बल्लारपुर (रमेश निषाद)
👉बल्लारपुर उपक्षेत्रीय प्रबंधक के उपक्षेत्र अंतर्गत आनेवाली बल्लारपुर ओपन कास्ट माइन में स्थित सुरक्षा चौकी में तैनात सुरक्षाकर्मी सूरज यादव को ट्रक से कुचलने का प्रयास किया गया इसके बावजूद भी बल्लारपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज नहीं होने कि जानकारी सूत्रों के हवाले से आई है, जबकि पुलिस ने ट्रक क्रमांक एमएच 34 बीजी 8496 को बल्लारपुर पुलिस स्टेशन में कार्यवाही के लिए लगाया है सांई कृपा ट्रांसपोर्ट कंपनी के ट्रकों से धोपताला से बीओसीएम में स्थित मोबाईल क्रेशर तक कोयला धुलाई ट्रकों के माध्यम से होती है और इस मोबाईल क्रेशर मशीन का संचालन भी सांई कृपा ट्रांसपोर्ट कंपनी ही कर रही है ।
👉यह घटना शुक्रवार की रात करीब एक बजे सांई कृपा ट्रांसपोर्ट कंपनी के ट्रक चालक का नियंत्रण छूटने से डियुटी पर तैनात सुरक्षा प्रहरी सूरज यादव के ऊपर ट्रक जाते जाते रुका, चेक पोस्ट के बैरीकेट में लगे हुए ऐंगल व पाईप को तोड़ते हुए ट्रक निकला गार्ड की सतर्कता से उसकी जान बची,घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारीयों को देने के पश्चात भी कोई कार्यवाही नहीं होने की बात सामने आ रही है,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुरेन्द्र नामक ट्रक चालक के पास ड्रायविंग लायसेंस नहीं होने से उसे हरियाणा के लिए रवाना कर मामले की लीपापोती की जा रही है आवश्यकता है कि इस गंभीर विषय कि ओर एरिया जनरल मैनेजर सब्यसाची डे ने ध्यानाकर्षण करे।