बल्लारपूर के बिल्ट कॉलोनी क्वार्टर में हुआ शार्ट सर्किट

बल्लारपूर बिल्ट कॉलोनी क्वार्टर मे शॉर्ट सर्किट

News34 chandrapur

बल्लारपुर (रमेश निषाद)

👉 स्थानीय न्यू कालोनी परिसर में स्थित पेपर मील के रिहायशी इलाके में क्वाटर नंबर 852 में आज सुबह सात बजे के करीब अचानक शार्ट सर्किट हुआ जिसमें से चिंगारियां लगातार निकलती रही, केबल ब्लास्ट होने की आवाज सुनकर लोगों कि भीड़ एकत्रित हो गई।

लोगों ने दीपावली के पटाखों जैसे आतिशबाजी का मंजर देखा, क्वाटर में रहनेवाले कामगार राहुल पंडिलवार का परिवार काफी भयभीत देखा गया जबकि कुछ ही देर में केबल जलकर खाक होने के बाद चिंगारियां व ब्लास्टिंग की आवाज बंद हुई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बल्लारपुर पेपर मिल की बिजली बिल्ट के क्वाटर में सप्लाई जारी है, आज की रात तेज हवा व बारिश के कारण शार्ट सर्किट होने का अनुमान लगाया जा रहा है बिल्ट प्रबंधन की देखरेख में बिजली सुचारू करने के कारगर उपाय किए जाएंगे। short circuit ballarpur

👉 इस भयानक घटना से 852 क्रमांक के क्वाटर में निवासरत कामगार राहुल पंदिलवार का परिवार पूरी तरह सुरक्षित बताया गया है रात की पाली में राहुल पंदीलवार डियुटी में कार्यरत रहने से परिवार डर के साए में देखा जा रहा है सुबह का समय होने से लोगों का आवागमन नहीं होने से भयानक दुर्घटना टल गई है ।