पशुप्रेमी श्रुती लोंनारे जिला पशुसंवर्धन विभाग की जिलास्तरीय कमेटी में सदस्य नियुक्त

अभिनंदन

News34

बल्लारपुर (रमेश निषाद)

👉 जिले में पशुओं के प्रति बरती जाती बर्बरता तथा उनके कष्टों के निवारणार्थ जिला पशुसंवर्धन विभाग द्वारा जिला स्तरीय प्राणी क्लेश प्रतिबन्धक सोसायटी नामक कमेटी का गठन किया गाय है इस कमेटी में बल्लारपुर की सुप्रसिद्ध पशुप्रेमी श्रुती लोंनारे को सम्मिलित किया गया है.

 

ज्ञात हो कि कोरोंना काल में जब चारों ओर कर्फ्यू जैसी स्थिति थी तब श्रुति लोंनारे ने अपने खर्च से आवारा पशुओं के भोजन की व्यवस्था की थी, शहर कि हर गली गली में घूमकर आवारा कुत्ते व गाय आदि प्राणियों के भोजन व चारे की व्यवस्था की थी, उनके सेवाभावी कार्य को देखने के बाद में कई सामाजिक संस्थाएं तथा प्रशासन ने उनकी मदद के लिए सामने आए थे उनके कार्यों की जानकारी पशु प्रेमी भाजपा सांसद मेनका गांधीजी को होने पर स्थानीय प्रशासन से संवाद साधकर श्रुति लोंनारे को सहयोग करने की अपेक्षा जताई थी तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्पेन जैसे देश ने भी श्रूति लोंनारे के कार्य की दखल लेकर उनका इंटरव्यू स्पेन सहित पूरे वॉल्ड के चैनल पर लाईव खबर प्रसारित की गई थी।

 

👉 जिला पशुसंवार्धन विभाग के उपायुक्त द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सोसायटी के अध्यक्ष के तौर पर जिलाधिकारी की नियुक्ती की गई है. अन्य सदस्यों के रूप श्रूति लोंनारे- बल्लारपुर, दिलीप म्हसने- चुनला राजूरा, देवेन्द्र रामपेल्ली- चंद्रपुर, कमलकिशोर राठी- चंद्रपुर, सौ. किरण बुटले- चंद्रपुर, सत्यनारायण खेंगर- बल्लारपुर, संतोष कुमार तातेड- भद्रावती, अमित करपे- तुकुम चंद्रपुर, विपिन भालेराव- मूल, तेजस रेड्डी- टेमभूर्डा वरोरा तथा तन्मय झिरे- मूल का समावेश है जिला पशु संवर्धन उपायुक्त सोसायटी के सदस्य सचिव रहेंगे। बल्लारपूर तालुक्यात अल्पवयीन मुलीवर सामूहिक अत्याचार

 

👉 पशुप्रेमी श्रूति लोंनारे ने बताया कि अपने पिता स्व. शिवचरण लोंनारे, माता सुशीला लोणारे से प्रेरित होकर उनके अंदर पशुप्रेम जागृत हुआ है पशु संवर्धन विभाग की जिला स्तरीय कमेटी में अपनी नियुक्ति होने का श्रेय महाराष्ट्र के सांस्कृतिक कार्य व वनमंत्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार, बल्लारपुर के पुर्व नगर परिषद अध्यक्ष हरीश शर्मा, पुर्व मुख्याधिकारी विपिन मुद्दा (पालीवाल), देवेंद्र आर्य, पती- राकेश चिकाटे को दिया है ।